दवाई के साथ सख्ताई भी- CMO
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जनपद में आज कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के पहले चरण के तीसरे राउंड में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया। आज 2585 के सापेक्ष 1457 डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविडशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिले में 11 सरकारी व चार निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर 32 बूथों पर कोरोना टीकाकरण किया गया। जबकि गुरुवार को 1895 डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविडशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। शेष बचे लोगों का 4-5 फरवरी को वैक्शीन टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा में 209 की सापेक्ष 140, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में 181 की सापेक्ष 127, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में 204 की सापेक्ष 130, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में 44 की सापेक्ष 40, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में 129 की सापेक्ष 110, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर 202 की सापेक्ष 108, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघाखेड़ी में 210 की सापेक्ष 166, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी में 211 की सापेक्ष 74, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में 104 की सापेक्ष 85, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में 203 की सापेक्ष 112, जिला महिला चिकित्सालय में 202 की सापेक्ष 63, जिला चिकित्सालय में 105 की सापेक्ष 48, शांति मदन हाॅस्पिटल में 215 की सापेक्ष 135, न्यू वर्धमान हाॅस्पिटल में 124 की सापेक्ष 63, वर्धमान हाॅस्पिल में 242 की सापेक्ष 106 लोगों को टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 4-5 फरवरी को फिर से टीकाकरण किया जाएगा। जो लोग टीकाकरण लेने से किसी कारणवश छूट गए है वह केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल का भी पालन करें और दो गज की दूसरी बनाकर रखे। याद रहे दवाई भी और कड़ाई भी।