बिजली चोरों की धरपकड़ से मचा हड़कंप

बिजली चोरों की धरपकड़ से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए छापामार अभियान से चोरी करके बिजली जलाने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। छापामार टीम के आने की भनक लगते ही धड़ाधड़ लोगों ने अपने कटिया उतार लिये। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक बिजली चोर विभाग के हत्थे चढ़ गए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

शनिवार को शहर के लोग ठीक से सोकर भी नहीं उठे थे और ना ही मौहल्लों में सही ढंग से लोगों की आवाजाही शुरू हो पाई थी। अधीक्षण अभियंता वीके मिश्र और अधिशासी अभियंता पंकज कुमार के निर्देशानुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू की कुंगर पट्टी, किदवई नगर और मोहल्ला खालापार में उपखंड अधिकारी प्रणव चैधरी के नेतृत्व में अवर अभियंता राजेश कुमार व 66 केवी बिजलीघर के अन्य स्टाफ के साथ विजिलेंस टीम के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह, अवर अभियंता नेत्रपाल अन्य स्टाफ द्वारा संयुक्तरूप से एक साथ छापामार कार्रवाई की गई।

इस दौरान घर-घर जाकर मीटरों की जांच पड़ताल की गई। कई स्थानों पर लोगों ने चोरी से बिजली जलाने के लिए बिजली के तारों पर कटिया डाल रखे थे। विद्युत विभाग की छापामार टीम को देखते ही चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। छापामार कार्यवाही करने आई टीम से आंख बचाकर अनेक लोगों ने फटाफट अपने कटिया उतार लिए। छापामार कार्रवाई के दौरान 26 बिजली चोर छापामार टीम के हत्थे चढ़ गए। इनके खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

उपखंड अधिकारी प्रणव चैधरी ने बताया है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार विद्युत विभाग का सुबह, शाम और रात में बिजली चोरों के खिलाफ छापामार अभियान इसी तरह लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में चोरी से बिजली जलाने वालों को सरकार को घाटा पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गांव सूजडू, मौहल्ला किदवई नगर और खालापार में जब तक विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही है, तब तक बिजली चोरों में अफरा-तफरी मची रही। जबकि ईमानदारी के साथ बिल चुकाकर बिजली जलाने वाले लोग निश्चिंत होकर अपने काम धंधे में लगे रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top