राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कचहरी में उपवास कर दिया धरना

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कचहरी में उपवास कर दिया धरना

मुजफ्फरनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उपवास रखकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना आयोजित किया। उसके उपरान्त मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

बृहस्पतिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर संगठन के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार लाम्बा ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री से मांग उठाई कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से कराया जायें । उन्होंने कहा कि हमारी मंशा कभी भी विषम परिस्थितियां उत्पन्न करने की नही रही है जिससे कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े। परन्तु सरकार की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता हमें इस प्रकार के आन्दोलन करने पर विवश कर रही है ।

उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जानी चाहिये। को


करोना काल मे फ्रिज किये गये कर्मचारियों के भत्तों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये। निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था पूर्णतया समाप्त की जायें। संविदा एवं आउटसोर्सिंग व अन्य माध्यमों से कार्यरत कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन निर्धारित किया जायें। छठें वेतन आयोग की विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाये। कैशलेस इलाज का लाभ सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से दिया जायें। राजस्व संर्वग सेवा नियमावाली 1954 संसोधन हेतु विगत कई वर्षो से लम्बित है को शीर्ष पर प्रख्यापन कराया जायें । परिवहन निगम, वाणिज्य कर, वन विभाग, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, नलकूप खण्ड और गन्ना विभाग आदि विभागों की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर किया जायें। यदि उपरोक्त मांगो पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लागू नहीं करती है तो प्रान्तीय आह्वान पर जो भी आन्दोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा उसका हम पालन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

धरने में मुख्यरूप से सुधीर चैधरी, केसी राय, डा. सचिन कुमार जैन, सुधीर कुमार, अंशुल मैनी, सुनील कुमार, मदनपाल, पवन गिरी, नेत्रपाल, वन्दना, सरिता चैधरी, मिली एवं शारदा लाल आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।









Next Story
epmty
epmty
Top