सृजन डायरेक्ट्री मोबाइल एप अब टैस्ट लॉच पर उपलब्ध

सृजन डायरेक्ट्री मोबाइल एप अब टैस्ट लॉच पर उपलब्ध

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों की मांग पर मुजफ्फरनगर की सुविख्यात रही सृजन ट्रेड डायरेक्ट्री इस बार मोबाइल एप के रूप में लांच की जा रही है। सृजन डायरेक्ट्री एप का न सिर्फ जनपदवासी लाभ उठा सकेंगे अपितु पूरे हिन्दुस्तान एवं हिन्दुस्तान से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे और अपने जनपद की उपलब्धियों एवं यहां के समस्त व्यापार एवं उद्योग के साथ-साथ जनपद में हो रही अन्य गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। सृजन डायरेक्ट्री एप में विशेष रूप से जनपद के प्रमुख व्यक्तियों, व्यवसाय, उद्योग एवं जन सामान्य से जुड़ी सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है।

यह एप टैस्ट लॉच के रूप में उपलब्ध है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। एप में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों, रेलवे, रोडवेज, डॉक्टर्स, चार्टड एकाउन्टेंट, एडवोकेट, ज्वैलर्स, बैंकटहॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट, गैस एजेन्सी, समाचार-पत्र, टैक्सी, टूर एण्ड ट्रेवलर्स आदि के साथ-साथ जनपद के जनप्रतिनिधियों, धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, व्यापार मण्डल एवं विभिन्न एसोसिएशन आदि की अधिक से अधिक जानकारियां दी गई है। सृजन डायरेक्ट्री एप में जनपद के इतिहास एवं प्रमुख व्यक्तियों की जानकारी विस्तार से दी जा रही है। ताकि आम नागरिकजनों को अपने जनपद की पूर्ण जानकारी रहे।


सृजन डायरेक्ट्री एप के निर्माता अरविन्द गुप्ता ने बताया कि हमारे प्रतिनिधि डोर टू डोर सम्पर्क कर अधिक से अधिक जानकारी एकत्र कर इस एप को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वो इस पुनीत कार्य में हमारा सहयोग करें।

Next Story
epmty
epmty
Top