श्री गुरु सिंह सभा ने आंदोलनकारी किसानों को भेजी रजाईयां

श्री गुरु सिंह सभा ने आंदोलनकारी किसानों को भेजी रजाईयां

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए श्री गुरु सिंह सभा ने सैकड़ों रजाईयों के साथ अन्य जरूरत का सामान भी गुरुद्वारे में हुई अरदास के बाद रवाना किया।


शुक्रवार को श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने सभा की युवा विंग द्वारा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को ठंड से बचाने के लिए एकत्र की गई 200 रजाईयों के अलावा ओस आदि से बचने के लिए कुछ त्रिपाले और रिफाइंड के पांच कनस्तर गुरुद्वारे में कराई गई अरदास के बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना की। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के जनरल सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने बताया कि मैं पिछले दो दिनों पूर्व दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच गया था। जहां किसानों को ठंड से सिकुड़ते देखा, किसानों की यह स्थिति उनसे सहन नहीं हुई और सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना से इजाजत लेकर सभा की युवा विंग से किसानों को ठंड से बचाने के लिए सहयोग मांगा। युवा विंग ने अपना सहयोग देते हुए उक्त सामान की व्यवस्था की।

सभी सामान शुक्रवार को ज्ञानी हरजीत से अरदास कराने के बाद रवाना किया गया। इस मौके पर श्री गुरू सिंह सभा के अनेक पदाधिकारी और सिख समाज के गणमान्य व्यक्ति मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top