कृषि बिल के विरोध में किसानों को जागरूक करने गांवों में पहुंचे सपाई
मुजफ्फरनगर। किसान बिल के विरोध में जो आंदोलन चल रहा है उसे सफल बनाने तथा किसानों को जागरूक करने के लिए सपा नेताओं ने गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में भूमिपुत्रों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। समाजवादी पार्टी किसानों के हितों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ेगी।
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पार्टी के पदाधिकारियों को गांव-गांव भ्रमण कर किसानों को जागरूक करने के निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में आज सपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान, वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल बालियान ने ग्राम भौराकलां व मुंडभर में पहुंचकर किसानों व ग्रामीणों को किसान विरोधी कानून के प्रति जागरूक किया।
सपा नेता सोमपाल बालियान व राजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार चन्द उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भूमिपुत्रों के हितों के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रही है। किसान का देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। किसान के कारण ही देश को अनाज व अन्य कृषि उत्पाद मिलते हैं। दिन-रात मेहनत कर किसान देशवासियों के लिए फसल उगाता है, फिर उसके ही साथ क्यों अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान विरोधी कृषि बिल को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और किसानों के हितों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ेगी।