सपा ने शुरू किया वोटर जागरूकता अभियान-लगाया शिविर
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद की सभी विधानसभाओं में नई वोट बनवाने और वोट को सही कराने का अभियान शुरू करते हुए शहर के शिव चैक पर समाजवादी पार्टी वोटर कैंप लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया और कहा कि मतदाता बनना और मतदान करना 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के सभी लोगों का कानूनी व मौलिक अधिकार है।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता में शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर समाजवादी पार्टी वोटर कैंप अभियान का शुभारंभ करते हुए वोटर जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन करने के बाद सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि पूरे जनपद की 6 विधानसभा सीटों पर पार्टी कार्यकर्ता व प्रदेश पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर नई वोट बनवाने व पुरानी वोटों में किसी भी कमी को सही कराने के लिए एकजुट होकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों की शत-प्रतिशत वोट बनवाने व उनको सपा की नीतियों से अवगत कराकर प्रदेश में विकास, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कदम उठाने में अग्रणी रही सपा सरकार को एक बार प्रदेश की सत्ता में लाना है। वोटर जागरूकता कैंप के आयोजक व सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा है कि वह सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ तक वोटरों में जागरूकता लाकर उनकी वोट बनवाने व सही कराने के लिए अभियान को लगातार चला रहे हैं और सपा के वोटर कैंप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप का अच्छा संदेश मतदाताओं के बीच पहुंच रहा है।