किसान हितों को लेकर पूरी तरह से सजग है सपा-मेवाती

किसान हितों को लेकर पूरी तरह से सजग है सपा-मेवाती

मुजफ्फरनगर। भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये कृषि कानूनों के विरोध ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर मीरापुुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कैथोडा में किसानो को जागरूक करते हुए सपाइयों ने नये कृषि कानूनों के दुष्प्रभाव बतायें और कहा कि सपा किसानों के हितों को लेकर पूरी तरह से सजग है।

सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर गांव गांव जाकर किसानों को कृषि कानून के विरोध में जागरूक करने के अभियान के तहत शुक्रवार को मीरापुर के गांव कैथोड़ा में सपा के वरिष्ठ नेता सुशील शर्मा व सपा नगराध्यक्ष ऐश मौहम्मद मेवाती के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों को कृषि कानूनों के विरोध में पर्चे बांटे और उन्हें किसान विरोधी करार देते हुए उसके किसानों पर पडने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया।

सपा नेताओं ने कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए कैथोड़ा के किसानों को जागरूक किया और समाजवादी पार्टी को किसान हितैषी बताते हुए भाजपा सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानूनों का विरोध कर किसान आन्दोलन के समर्थन की बात समझायी। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता सुशील शर्मा,सपा नगराध्यक्ष ऐश मौहम्मद मेवाती , वरिष्ठ नेता अली जामिन जैदी, शिवकुमार शर्मा, इरशाद मेवाती, हकीम समीम अब्बासी, लुकमान मेवाती, तैय्यब, मुशर्रफ इदरीशी, मास्टर बीरसैन, हसनैन रजा जैदी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top