राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी सपा-जावेद आब्दी

राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी सपा-जावेद आब्दी

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जावेद आब्दी ने कहा है कि देश में दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से लोग बुरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं। मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

रविवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जावेद आब्दी का मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर सपा नेता बॉबी त्यागी व शेखर त्यागी द्वारा अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से गदगद हुए पूर्व मंत्री जावेद आब्दी ने कहा है कि प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से विफल रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और देश में रोजाना डीज पेट्रोल व रसोई गैस के अलावा खाद्य तेलों व अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम तेजी के साथ ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं। जिससे लोग केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार से बुरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। चौतरफा परेशानियों से घिरे लोग अब सपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के लोग तेजी के साथ समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। स्वागत करने वालों में प्रशांत त्यागी, दीपक त्यागी, सौरभ त्यागी, मेहरबान त्यागी, अकरम त्यागी, सूर्य कांत त्यागी, चौधरी आरिफ, आजम त्यागी, आसिम आलम, रऊफ राणा, आमिर राव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top