कृषि बिलों के नफे-नुकसान की जानकारी दे रही है सपा
मुजफ्फरनगर। सपा की किसान यात्रा जिले के गांव दर गांव पहुंचकर किसानों को जागरूक करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों के नफे-नुकसान की जानकारी दे रही है और सपा की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार कर उन्हें पार्टी से जोड़ रही है
शुक्रवार को सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान आंदोलन को समर्थन देने व केन्द्र के कृषि कानूनों की पोल खोलने के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा जनपद के प्रत्येक गांव तक जागरूकता अभियान चलाने की सपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत सपा नेता जनपद के गांवों में पहुंचकर लगातार किसानों व जनता के बीच पहुंचकर अभियान छेड़े हुए है।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जटवाड़ा, खुजेडा, सम्भलहेड़ा आदि में शुक्रवार को सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ0 इसरार अल्वी व सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एम.डी. नवाब अली ने पहुंचकर किसानों व युवाओं के समूहों में सपा का संदेश वितरित कर कहा कि किसान विरोधी काले कानून के जरिये सपा किसानों का दमन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी तथा किसान हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ीं जाएगी।
सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल पूर्व प्रमुख ने सपा की किसान यात्रा अभियान के तहत ग्राम बरुकी में जगपाल प्रधान व राजकुमार पाल के साथ गांव के किसानों व नौजवानों के बीच पहुंचकर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की किसान विरोधी मानसिकता से अवगत कराते हुए किसान आंदोलन में किसान संगठनों को समर्थन की अपील की।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर ने ग्राम धमात, सुवाहेड़ी में किसानों के बीच पहुंचकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के किसान समर्थन की अपील को जगह जगह बांटकर किसानों को केंद्र सरकार के काले कानूनों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसानों को मोदी समर्थक उद्योगपति समूह का गुलाम बनने नही दिया जाएगा।