एसपी देहात ने पैदल गश्त कर लोगों को किया आश्वस्त

एसपी देहात ने पैदल गश्त कर लोगों को किया आश्वस्त

मुज़फ्फरनगर। जानसठ एसपी देहात की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने कस्बें में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी गई। पुलिस ने व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ शकील अहमद व इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने बुधवार को पुलिस फोर्स को साथ लेकर कस्बें में पैदल गश्त करने के लिये निकले। कस्बें के विभिन्न बाजारों व मौहल्लों का भ्रमण करते हुए एसपी देहात ने रास्ते में व्यापारियों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं जानी और सुरक्षा सम्बंधी समस्याओं के निदान के प्रति उन्हें आश्वस्त किया।

इस दौरान एसपी देहात ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवायें ताकि किसी भी आपराधिक घटना के खुलासे में उनका सहारा लेकर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस नागरिकों की मित्र है बेखौफ होकर अपनी समस्याएं बताएं। पुलिस को पैदल गश्त करते देख आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों में खलबली-सी मची रही। गश्त करते समय पुलिस ने वाहन चालकों के कागजात चेक कर उन्हें मास्क के इस्तेमाल की हिदायत दी।

Next Story
epmty
epmty
Top