समाजसेवी ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना

समाजसेवी ने दी पीड़ित परिवार को सांत्वना

मुजफ्फरनगर। हादसे में मारे गये गरीब किसान के परिजनों से समाजसेवी ने मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराई जायेगी।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू निवासी नूर मौहम्मद की हादसे के दौरान मौत हो गई थी। इससे पीड़ित परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के गांव में पहुंचे। उन्होंने मृतक मजदूर के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें सभी संभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मृतक नूर मौहम्मद गरीब किसान था। खेती के साथ ही मेहनत मजदूरी करके वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। इस अवसर पर वैश्य जागृति मंच के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, मुकेश जैन, कुणाल चौधरी, लक्की, मनीष चौधरी गोलू, अनुरुप सिंघल, मौहम्मद जाफर पैंटर, मौहम्मद इमरान, शाहिन आलम, शानू, आसिफ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top