सोशल डिस्टैंसिग का पूरी तरह से पालन किया जाये : डीएम सेल्वा कुमारी जे
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नई मण्डी जाकर आढतियों,व्यापारियों के साथ कोरोनावायरस के चलते लाॅकडाउन के दृष्टिगत कोरोना सक्रमण के बचाव, सर्तकता एवं सोशल डिस्टैंसिग का पूर्ण रूप से पालन किये जाने हेतु संवाद किया। उन्होंनेे कहा कि अनावश्यक भीड न लगने दी जाये तथा माॅस्क, व सोशल डिस्टैसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाये। इस अवसर पर उन्होने आढतियों/व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना और उनके सुझाव भी प्राप्त किये। इस अवसर पर एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद सहित सीओ भी उपस्थित थे।
इसके पश्चात आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर में बनाये गये क्वारंटाईन सैन्टर का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनेे चरथावल के चन्द्रशेखर आजाद डिग्री काॅलेज, सामुदायिक केन्द्र बुढाना तथा कबूल कन्या इन्टर काॅलिज खतौली जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनहोने वहां पर सैनिटाईजेशन, सफाई, किचन आदि व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि स्वच्छता व सोशल डिस्टैैसिंग का पूरा ध्यान रखा जाये। उनहोने निर्देश दिये की मास्क व सैनेजटाईजर का प्रयोग करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।