दिखाया रूआब-जिला पंचायत प्रत्याशी पुत्र समेत चार गिरफ्तार

दिखाया रूआब-जिला पंचायत प्रत्याशी पुत्र समेत चार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के प्रयासों में लगे हुए हैं। जिसके आपराधिक गतिविधियों में लिप्ता लोगों के अलावा मतदाताओं पर रौब डालकर वोट डालने के लिये बाध्य करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी के चलते रास्ते में जाम लगाकर वोट मांग रहे जिला पंचायत प्रत्याशी के पुत्र को पुलिस ने उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए प्रत्याशी पुत्र का पिता हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

बुधवार को थाना भोपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही शातिर अपराधी जमशेद की पत्नी रुखसाना के बेटे सारिक को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शातिर अपराधी जमशेद सीकरी हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। वर्तमान में वह मिर्जापुर जेल में बंद है। मौजूदा समय में जमशेद की पत्नी रुखसाना जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रही है। उसके प्रचार प्रसार की कमान बेटे सारिक ने थाम रखी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी सारिक अपने साथियों के साथ चैराहा नहर पुल पर पहुंचा और वहां चार गाड़ियों को रास्ते में खड़ा कर जाम लगाते हुए लोगों से अपनी माता के पक्ष में वोट देने और समर्थन करने के लिए प्रचार प्रसार करने लगा। रास्ता जाम होने पर जब स्थानीय लोगों द्वारा अपनी माता के लिये वोट मांग रहे सारिक की इस करतूत का विरोध किया गया तो उसने रौब गालिब करते हुए उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और वहां लड़ाई झगड़ा कर रहे सारिक व उसके तीन अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जाम लगाने में इस्तेमाल किए गए चारों वाहनों को भी अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया। चारों आरोपियों को शांति भंग करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपी सारिक द्वारा 117 सीआरपीसी में पाबंद होते हुए भी ऐसा कृत्य करने के कारण अब उसके खिलाफ 122 बी सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।







Next Story
epmty
epmty
Top