अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ने के विरोध मे शिवसेना ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ने के विरोध मे शिवसेना ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर शिवसेना यूपी के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आह्वान पर मुजफ्फरनगर शिवसैनिकों ने एकत्रित होकर प्रदेश में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरोध मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को सौंपा। ज्ञापन में शिवसैनिकों ने मांग की है कि देश व प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये, वरना शिवसेना आंदोलन पर उतर आयेगी। शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि कि पूरे प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट, चोरी, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़ व गौकशी जैसी घटनाएं आम सी बात हो गयी है, इन पर विशेष ध्यान दिया जाये ।


प्रदेश में लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ने से भी अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के कारण आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, इसलिए शिवसेना मांग करती है कि प्रदेश में जनता का राज स्थापित करके भ्रष्टाचार व अपराधों पर रोक लगायी जाये।


ज्ञापन देने वालो में जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, राज्य उप-प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा, सह-मीडिया प्रभारी अनिल, जिला महासचिव मनीष बालियान, खतौली ब्लॉक प्रमुख रूपराम कश्यप, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, विकास वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला उप-प्रमुख जल सिंह वर्मा, संगठन मंत्री अमित कल सानिया, जिला सचिव मनोज प्रजापति, भूषण खटीक, जिला सचिव राहुल, जिला सचिव मुकेश जैन आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top