वसीम रिजवी के विरोध में उतरा शिया समुदाय- फूंका पुतला
मुजफ्फरनगर। कुरान की आयतों को हटाने की याचिका उच्च न्यायालय में दाखिल करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जुलूस निकालकर रिजवी के पुतले की जूतों से पिटाई की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद थाने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
मंगलवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव संधावली में अंजुमन-ए-हुसैनी के बैनर तले इकट्ठा हुए शिया समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अंजुमन-ए-हुसैनी के ग्राम संधावली के अध्यक्ष हसन मौहम्मद के नेतृत्व में एकत्र हुए लोगों ने वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वसीम रिजवी की हरकत के कारण मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कुरान शरीफ आसमानी किताब है। जिसमें किसी तरह के किसी आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात नहीं लिखी गई है और ना ही कोई अराजकता फैलाने की बात इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि यह किताब पूरी कायनात के लोगों को इंसानियत का सबक देती है। वसीम रिजवी का मकसद सिर्फ इस्लाम के खिलाफ साजिश करते हुए मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का है।
उन्होंने आरोप लगाया कि वसीम रिजवी एक मुस्लिम विरोधी हैं और अनेकों मुस्लिम विरोधी संगठनों के एजेंट है। उसका मुस्लिम समुदाय से कुछ भी लेना देना नहीं है। प्रदर्शन के दौरान वसीम रिजवी के पुतले का जुलूस निकालते हुए लोगों ने उसे पहले जूतों से पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। इसके पश्चात अंजुमन-ए-हुसैनी के अध्यक्ष हसन मौहम्मद के साथ सैकड़ों लोग मंसूरपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी के पी सिंह को वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी। प्रदर्शन करने वालों में मौलाना युसूफ, मौलाना मौहम्मद मेहदी, हसन मौहम्मद, हुसैन जाफर, जिया मेहदी, गुलाम अली, मौहम्मद अफरोज, इमरान अली और अजीम समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।