खाकी का उदार चेहरा देख सभी बोल उठे वाह जी वाह
मुजफ्फरनगर। कडक और गर्म मिजाजी को लेकर लोगों के मनोमस्तिष्क में बनी पुलिस की छवि जब विपरित रूख लिये दिखाई देती है तो लोग दांतों तले अंगुलाई दबाते हुए उसकी वाह-वाह कर उठते है। सडक पर अनियंत्रित हुई ठेली से बिखरें फलों को समेटकर पुलिसकर्मी को ठेली पर रखता देख राहगीरों के कदम भी अनायास ही बरबस ठहर गये।
दरअसल बुधवार को एक दुकानदार ठेली पर फलों को लेकर बेचनें के लिए जा रहा था। इसी दौरान क्षमता से अत्यधिक वजन होने के कारण ठेली अनियंत्रित हो गई और वह पलटा खा गई। ठेली के पलटा खाते ही उसके ऊपर लदे फल दूर तलक बिखर गये। दुकानदार तमाम परेशानियों से जूझता हुआ अकेला ही ठेली उठाने की कोशिशें करने लगा। इत्तिफाक से उसी समय सडक पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी डेविड ने काफी दौड-धूप करते हुए यातायात को नियंत्रित कर जाम को खुलवाया। उधर ठेली वाला अपने प्रयासों में लगा हुआ था। इसी बीच पुलिसकर्मी डेविड की निगाहें परेशानियों से जूझते फल विक्रेता पर पडी और वे बिना एक पल की देरी किये फल वाले के पास पहुंचे और सडक पर पलटी ठेली को सीधी कराकर इधर-उधर बिखरें फलों को उठाकर ठेली पर रखने लगे। एक पुलिस वाले को सडक से बिखरे फलों को उठाकर ठेली पर रखता हुआ देख राहगीरों के कदम बरबस ही अपने आप ठहर गये। खाकी का बदला चेहरा देख राहगीरों ने स्वयं के भीतर शर्म सी महसूस की। कुछ देर पहले तक जहां ठेली पलटने के कारण परेशानियों से जूझते दुकानदार की कोई मदद को तैयार नही था वही खाकी को एक गरीब की मदद करता हुआ देखकर राहगीर भी मदद में जुट गये और थोडी ही देर में सडक पर बिखरे फल ठेली पर रखें दिखलाई दिये।