ओवर रेटिंग की शिकायत पर एसडीएम का छापा-मचा हड़कंप

ओवर रेटिंग की शिकायत पर एसडीएम का छापा-मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वैश्विक महामारी की मार झेल रहे लोगों से मेडिकल स्टोरों पर अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत पर एसडीएम ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की। इस दौरान एसडीएम द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत दी गई कि यदि किसी के भी संबंध में ग्राहकों से दवाइयों के बदले अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत पाई गई तो महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए संबंधित दवा कारोबारी को जेल भेज दिया जाएगा। एसडीएम की छापामार कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।


सोमवार को एसडीएम सदर दीपक कुमार अपनी टीम और पुलिस फोर्स के साथ सदर ब्लाक क्षेत्र के बघरा गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए वहां पर ग्राहकों से वसूले जा रहे दवाइयों के दामों की जांच की। इस दौरान दुकानों में नशीली दवाइयों की बिक्री के संबंध में भी जांच पड़ताल की गई। एसडीएम सदर को मेडिकल स्टोरों की छानबीन करता हुआ देख गांव के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम की छापामार कार्यवाही से बचने के लिये कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकानों को बंद करके मौके से फरार हो गए। छापामार कार्यवाही कर रहे एसडीएम ने मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी कि यदि किसी के भी संबंध में दवाइयों के बदले अधिक दाम वसूले जाने की शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाएं बेचना प्रतिबंधित और अपराध है। इसके चलते कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों पर नशीली दवाइयों की बिक्री ना करें।

Next Story
epmty
epmty
Top