कोरोना पर वार-सैनिटाइजेशन के लिए सड़क पर उतरे एसडीएम-देहात अछूता
खतौली। कोरोना संक्रमण के अनियंत्रित होते मामलों को थामने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कसते हुए प्रयास शुरू कर दिए हैं। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी ने नगर पालिका की सहायता से नगर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए गलियों, मौहल्लों व बाजारों को सैनिटाइज कराया।
खतौली और आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमण की बढती रफ्तार को थामने के लिए रविवार को एसडीएम इंद्रकांत द्विवेदी ने सड़क पर उतरकर पालिका की सहायता से नगर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। पालिका के सफाई निरीक्षक नेपाल सिंह की अगुवाई में पालिकाकर्मियों द्वारा नगर के कई स्थानों को सैनिटाइज किया गया। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच फाॅगिंग और सैनिटाइजेशन अभियान से अभी तक देहात क्षेत्र पूरी तरह से अछूता है जबकि देहात के इलाकों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। उधर नगर क्षेत्र से बिल्कुल पूरी तरह से सटे खतौली ग्रामीण के लोग दिनभर नगर के लोगों के टच में रहते हैं। जिसके चलते खतौली ग्रामीण के लोगों ने अपने इलाके में एसडीएम से फाॅगिंग, सैनिटाइजेशन और जानसठ रोड पर नाला सफाई अभियान चलाए जाने की मांग की है।