परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को याद कर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय पर सपाइयों ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने भारत में फैली कुरीतियों, छुआछूत दूर करने व अधिकारों से वंचित लोगों के लिए संघर्ष की नई इबारत लिख कर भारत को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि दबे कुचले वंचितों को संविधान में समान अधिकार दिलाने का श्रेय केवल बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को ही हमेशा दिया जाएगा।
पूर्व विधायक अनिल कुमार ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दलित वंचित व दबे कुचले लोगों को नया जीवन व हर क्षेत्र में उनको अधिकार दिलाने का मिशन केवल बाबासाहेब द्वारा चलाया गया जिसके लिए उनका ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता।
सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक मिशन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नए भारत का रचनाकार बताते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता अमरनाथ पाल, महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व सपाअल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ. इसरार अल्वी, डॉ. हनीफ अंसारी एडवोकेट, राजबल राणा एडवोकेट, सन्दीप धनगर, अकबर आढ़ती,विजय बाटा, जनार्दन विश्वकर्मा, टीटू पाल रमन, नवेद रँगरेज, फ़िरोज अख्तर, विकास कुमार, आलोक भटनागर, मुकेश वशिष्ठ, रिजवान अली, डॉ. जावेद अली, साकिब मलिक, अब्दुल रहमान, दानिश मलिक, राव सलीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।