संदीप कुमार को उत्कृष्ट कार्यो पर मिल चुका कई बार ईनाम
मुजफ्फरनगर। डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वनिधि योजना को जनपद में पात्रताओं को योजना का लाभ पहुंचाने में भी सफल रहे। उन्होंने जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वनिधि योजना के चलते लगभग 4.5 हजार पात्रों को ऋण दिया गया। डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने प्रत्येक पात्र को अपना रोजगार करने के लिये 10 हजार रूपये दिये। वहीं जिन लोगों ने वक्त पर कर्ज चुका दिया है, तो उन्हें अगले वर्ष दोगुना कर्ज मिलेगा। इस योजना का लाभ पात्रों को लाभ दिलाकर 10 हजार रूपये की धनराशि देकर लोगों को रोजगार दिलाने में प्रदेश में दूसरा नंबर पर आये।
सूबे की राजधानी लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों के अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा था। उसमें एक मुजफ्फरनगर के डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार का भी नाम शामिल था। उनके उत्कृष्ठ कार्यो ने जनपद का नाम सूबे में चमकाने का काम किया। जिस कारण नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इससे पहले डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने जनपद को चैथे स्थान पर लाने का काम किया था। इनके उत्कृष्ट कार्यो को देखकर डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन ने अपने कार्यालय पर बुलाकर उनको सम्मानित किया था। साल 2016 में संदीप कुमार जनपद मथुरा के डूडा परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात थे। मथुरा में अपने कार्यो से वो पात्रों को लाभ दिलाने में कामयाब रहे थे। मथुरा में संदीप कुमार को नगर विकास प्रमुख सचिव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना बनाने में जनपद बिल्कुल पिछडा हुआ था। जनपद सूबें मे टाॅप-25 की रेंकिंग में भी नही आ पाता था। शासन ने संदीप कुमार को डूडा परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत किया था। संदीप कुमार को इससे पहले भी तैनात किया गया था, पर वह दो अधिकारियों के तैनात होने के कारण अच्छे से काम नही कर पा रहे थे। फिर जनपद में दूसरे पी.ओ को तैनात किया गया था। दूसरे पी.ओ के कार्यकाल के दौरान दलाल हावी हो गये थे और सरकार द्वारा चलाई गयी योजना बदनाम होने लगी थी। इसलिए शासन ने उनको पुनः तैनात किया था। डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार को जनपद में एक चुनौतीपूर्ण कार्य मिला था। उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और जनपद में पात्रों को योजनाओं को लाभ पहुंचाने में जुट गये थे। डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने सबसे पहले अपने कार्यालय के कायाकल्प से कार्य प्रारंभ किया था। उन्होंने अपने कार्यालय में विभागीय लिपिकों और कर्मचारियों के लिए बने बन्द कैबिनों को हटवाकर सबसे पहले ओपन स्पेस बनाया है, ताकि सभी कर्मचारियों पर सीधी नजर रखी जा सके। इसके साथ ही वह पूरे कार्यालय को सीसीटीवी कवर्ड बनवाने का काम किया।
जनपद को पहुंचाया चैथे नंबर पर- डीएम से मिला सम्मान
डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार को शहरी क्षेत्र में मार्च 2020 तक जनपद में 9855 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। संदीप कुमार से पहले जनपद की हालात इतने खराब थे कि जनपद सूबे के टाॅप-25 में भी शामिल नही हो पाया था। शासन ने संदीप कुमार को मुजफ्फरनगर डूडा के परियोजना अधिकारी के पद पर कमान सौंपी थी और उनको जनपद में काफी मात्रा में आवास बनाने एवं जनपद की स्थिति सुधारने का दायित्व सौंपा था। डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने लक्ष्य को पार करते हुए 10 हजार से अधिक पात्रों के बैंक खातों में पहली किश्त भेजी और जनपद में पात्रों को आवास तैयार कराने का काम किया। डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने में जनपद को सूबे में फरवरी 2020 तक ही सूबे में चैथे स्थान पर पहुंचाने का काम किया था। डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन ने जनपद को चैथे नंबर पर लाने पर डूडा के परियोजना अधिकारी संदीप कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। उसी दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार को कहा था कि इन कार्यो में जनपद को और भी ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य करें।
फर्जी जांच अधिकारी को पकड़कर कराया मुकदमा दर्ज
डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने बताया था कि पीएम आवास योजना शहरी में फर्जी जांच अधिकारी बनकर लोगों को लूटने का मामला सामने आया था। जनपद में एक बड़ा गिरोह पीएम आवास योजना शहरी का लाभ दिलाने के लिए लोगों को ठगने के लिए सक्रिय था। इस गिरोह के एक सदस्य को डूडा अधिकारी की सक्रियता के चलते पकड़ा गया था। इन गिरोह में नौ लोग शातिर ठग बनकर गरीबों को घर बनवाने का झूठा सपना दिखाते हुए उनको ठगने का काम कर रहे थे। डूडा परियोजना अधिकारी संदीप कुमार ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर चार कर्मचारी को हटाया
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में पारदर्शी व्यवस्था बनाने हेतु कार्यालय का ही कायाकल्प कर देने वाले जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी ने योजना में ग्राउंडिंग का कार्य देख रही निजी क्षेत्र की कम्पनी तहत संविदा पर सर्वेयर के रूप में कार्य करने वाले चार संविदा कर्मियों ने सर्वे के आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति न करते हुए उनके निर्देशों को लेकर भी लापरवाही बरती थी। नगर पंचायत पुरकाजी के अन्तर्गत स्पेस कम्बाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सर्वेयर सुमित पाल, अंकित बंसल और नगर पंचायत मीरापुर के अन्तर्गत सर्वेयर विनीत गौतम व मनोज सीमर की संविदा से डूडा पीओ संदीप कुमार ने हटाते हुए कंपनी के प्रबंधक को भी पत्र भेजकर कंपनी के कर्मियों के कार्य के प्रति नाराजगी जतायी थी। इन चारों सर्वेयर द्वारा योजना के पात्रों का प्रथम भुगतान दो माह पूर्व हो जाने के बाद भी फाउण्डेशन के लिए जीओ टैगिंग नहीं की गयी थी।