शहीद माता गुजर कौर व साहिबजादों को किया नमन

मुजफ्फरनगर। गुरूद्वारा पंचदरा समिति द्वारा शहीद माता गुजर कौर व चार साहिबाजादों को याद करते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को सरौंपा भेंटकर सम्मानित किया गया।

गुरूद्वारा पंचदरा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष माता गुजर कौर एवं चार साहिबाजादों की शहीदी को समर्पित सफर-ए-शहादत सप्ताह मनाया जाता है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष की भांति आज सायं शिव मूर्ति पर चाय, बिस्किट, पकौड़े, मट्ठी का वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक ने माता गुजर कौर व चार साहिबाजादों को नमन किया। गुरू घर के सर्वोच्च सम्मान सरोपाओं से सिटी मजिस्ट्रेट एवं अन्य सेवादारों को गुरूद्वारा कमैटी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान डाॅ. प्रीतपाल सिंह, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल, ज्ञानी गुरबचन सिंह बांगा, राहुल वर्मा, मास्टर विजय सिंह, ज्ञानी सुनजीत सिंह, सुभाष साहनी, कपिश वाधवा, सरदार नीशू सिंह बांगा, मनीष मखीजा, केशव झाम्ब, सेवा ज्योति फाउन्डेशन के चेयरमैन जगप्रीत सिंह छाबड़ा, सरदार कुलबीर सिंह ग्रोवर, प्रभुदयाल सिंह मलिक, सरदार गजेन्द्रपाल सिंह भाटिया, सरदार कुलदीप सिंह भट्टी, सरदार संता सिंह, हंसपाल आदि संगतों ने पहुंचकर माता गुजर कौर को कोटि-कोटि प्रणाम किया।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग
