शहीद दिवस पर अमर शहीदों को नमन कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर अमर शहीदों को नमन कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना स्थित मलिक शूटिंग रेंज पर शहीद दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में आजादी के महानायक राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को नमन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।

मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम में ठाकुर रामनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बुढ़ाना कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विजयपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओें द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को शहीदों के बारे में विस्तार से बताया गया। ठाकुर रामनाथ सिंह ने बताया शहीद भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव को लाहौर षड्यंत्र में फांसी दी गई थी। इन वीर सपूतों को 24 मार्च को फांसी की सजा तय की गई थी, लेकिन एक दिन पहले ही भारत मां के इन वीर सपूतों को 23 मार्च को फांसी की सजा दे दी गई थी।


इसका कारण यह रहा था कि इन वीर सपूतों को फांसी की सजा सुनाए जाने से पूरे देश में लोग भड़के हुए थे। देश के भीतर बने ऐसे माहौल को देखकर अंग्रेज सरकार डर गई थी। सरकार को लगा कि निर्धारित तिथि पर फांसी दिये जाने से माहौल बिगड़ सकता है। लिहाजा फांसी की सजा की तारीख में बदलाव करके एक दिन पहले यानी 23 मार्च को ही भारत मां के वीर सपूतों सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। शहीद भगत सिंह का अगर कहीं नाम आता है तो युवाओं में एक अलग ही जोश पैदा होता है। निश्चित रूप से अमर शहीदों को भारत देश के युवा अपना प्रेरणास्रोत मानकर राष्ट्र के विकास और देशभक्ति के लिए कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में अंकुश राठी, पुनीत शर्मा, विपुल, रामनरेश कुमार, रोहित सिंह, कविंद्र राठी, हिमांशुपाल, आरिफ, सावेज, अनुज कुमार, शिवम, पुनीत आदि मौजूद रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top