सहारनपुर भी हुआ कोरोना कर्फ्यू से आजाद-प्रदेश में केवल 3 जिले बाकी

सहारनपुर भी हुआ कोरोना कर्फ्यू से आजाद-प्रदेश में केवल 3 जिले बाकी

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश को लगभग कोरोना कर्फ्यू से आजादी मिल गई है। सूबे के केवल 3 जनपदों को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों से दिन का कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। कोरोना कर्फ्यू से आजाद हुए जनपदों को अब केवल रात्रि कर्फ्यू के अलावा वीकेंड लॉकडाउन की पाबंदियां झेलनी पड़ेगी।

सोमवार को शासन की ओर से सहारनपुर जनपद को भी दिन के कोरोना कर्फ्यू से आजादी दे दी गई है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 600 से नीचे चले जाने के बाद जनपद सहारनपुर को कोरोना कर्फ्यू मुक्त जिला घोषित किया गया। कोरोना संक्रमण के बढते मामलों की रफ्तार को थामने के लिये लगभग चालीस दिन पहले लगाये गये कोरोना कर्फ्यू की पाबंदिया अब उत्तर प्रदेश के केवल 3 जनपदों मेरठ लखनऊ और गोरखपुर में ही रह गई है। कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति के बाद अब प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर अन्य सभी जनपदों को शाम 7.00 बजे से लेकर सवेरे 7.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू के अलावा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी का पालन करना होगा।

गौरतलब है कि 20 मई के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामलों की दर में गिरावट देखने को मिल रही है। योगी सरकार के ट्रेस, टेस्ट, और ट्रीट के फार्मूले के तहत अब प्रदेश में संक्रमण की दर लगभग शून्य के आसपास पहुंच चुकी है। 600 से कम सक्रिय मामले होते ही आज सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मामलों की समीक्षा करते हुए सहारनपुर जनपद को भी कोरोना कर्फ्यू से छूट दिए जाने का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इसमें बताया कि सहारनपुर में भी कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं। लिहाजा इन्हें कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गई। यहां भी अन्य 72 जिलों की तरह शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिनों में सुबह सात से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे। वहीं, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी 600 से अधिक हैं। इनके संबंध में मंगलवार को विचार किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top