रालोद का कुनबा बढ़ा-प्रमुख प्रत्याशी समेत कई ने हैंडपंप से निकाला पानी
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जानसठ ब्लॉक से प्रमुख पद के प्रत्याशी समेत भाकियू अंबावता के जिला अध्यक्ष व कई अन्य दलों के नेता रालोद में शामिल हो गए हैं। पार्टी जिला अध्यक्ष ने सभी आगंतुक नेताओं का स्वागत करते हुए उन्हे पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए सादे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चौधरी अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मौजूदगी में जानसठ ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी सरदार मेजर सिंह और भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम समेत अन्य दलों के कई नेताओं ने अपनी पार्टी छोडकर रालोद में शामिल होने का ऐलान किया। पार्टी के आला नेताओं ने अन्य दलों को छोड़कर आए सभी लोगों का माल्यार्पण कर पार्टी में स्वागत किया और उन्हें विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने कहा कि रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर लोग अन्य दलों को छोड़कर लगातार पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पार्टी मुखिया जयंत चौधरी किसान, मजदूर और व्यापारियों के अलावा समाज के सभी वर्गों के लोगों की हितों की लड़ाई लड़ते हुए उनके मान सम्मान की रक्षा के लिए लगातार मैदान में हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी अजीत राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के अलावा पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, कृष्णपाल राठी, ऊधम सिंह मंत्री, राजू आढती और सुधीर भारतीय समय तमाम नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि रालोद के प्रदेश के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर लगातार जनपद के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए जयंत चौधरी का संदेश लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंचा रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में लोगों को दे रहे हैं। जिससे रालोद के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लोग तेजी के साथ संगठन से जुड़ रहे हैं।