सामाजिक न्याय यात्रा निकालकर रालोद मांगेगी सरकार से इंसाफ-सिद्दीकी

सामाजिक न्याय यात्रा निकालकर रालोद मांगेगी सरकार से इंसाफ-सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर आयोजित की गई मासिक बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण की बात को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। इससे सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ेंगे और रालोद को मजबूती मिलेगी।


रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर की अध्यक्षता और सत्यवीर वर्मा एवं अंकित सहरावत के संयुक्त संचालन में आयोजित की गई बैठक में सामाजिक न्याय यात्रा व आगामी 5 अगस्त को जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर दिए जाने वाले धरने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत जिले में पार्टी की बूथ कमेटियों के गठन का मुद्दा भी एजेंडे के रूप में शामिल रहा। बैठक के दौरान रालोद में शामिल हुए नए लोगों का स्वागत करते हुए विभिन्न पार्टियों से आए दर्जनों लोगों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया कि आने वाले समय में रालोद की ओर से सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत की जाएगी जो सहारनपुर से आरंभ होकर विभिन्न जनपदों से होती हुई ताजनगरी आगरा तक जाएगी। रालोद की सामाजिक न्याय यात्रा का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना और पीड़ितों की आवाज को प्रमुखता से उठाना है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अगस्त को किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान तथा गन्ना मूल्य बढ़ाने के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय परिसर में किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि जनपद में पार्टी को मजबूती देने के लिए युवाओं की संख्या को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय लोकदल में युवाओं की सक्रियता को बढ़ावा दिया जाएगा और उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। जिससे आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद को प्रदेश में बहुमत हासिल हो और सरकार बनाई जा सके। मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने और भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने महंगाई व बेरोजगार का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि रालोद कार्यकर्ता वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण की बात को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। जिससे सभी समाज के लोग तेजी के साथ रालोद से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के जुड़ने से ही रालोद को मजबूती हासिल होगी। उन्होंने कहा कि किसान मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा। राष्ट्रीय लोकदल किसानों का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाएगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, रमा नागर, ब्रहमसिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, बुढाना ब्लॉक प्रमुख पुत्र विनोद मलिक, सोमपाल बालियान, पराग चौधरी, अनुज प्रमुख, धर्मेंद्र तोमर, अंकित सहरावत, रमेश काकड़ा, हंसराज जावला, धर्मेंद्र राठी, डॉ मोनिका, राजपाल मास्टर, कृष्णपाल राठी, सुरेंद्र सहरावत, कमल गौतम, नौशाद खान, विनोद मेघाखेड़ी, युधिस्टर पहलवान, उदयवीर मास्टर, सोनू दतियाना, रणधीर सिंह, जवाहर सिंह, ज्ञानेंद्र चेयरमैन, अमित ठाकरान, सुधीर भारतीय, संध्या राठी, विदित मलिक, राजू आढती, संजय प्रधान नूनाखेड़ा, राजीव लाटियान, रोहित लाटियान, डॉक्टर हाशिम रजा, भूपेंद्र प्रधान, विकास कादियान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top