रालोद नेता पुलिस से झड़प के बाद सड़क पर धरने पर बैठे

रालोद नेता पुलिस से झड़प के बाद सड़क पर धरने पर बैठे

मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा के जनप्रतिधियों के आवास पर काले झंडे बांधने जा रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस के रोके पर झडप ही गई। गुस्साये कार्यकर्ता सडक पर धरना देकर बैठ गये।


राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के आह्वान पर सोमवार को दिल्ली में कृषि बिलों को वापिस लिये जाने की मांग के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने हेतु रालोद के सरकुलर रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी नेताओं के साथ किसान आंदोलन को समर्थन की रणनीति बनाते हुए जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने घोषणा की कि आज बीजेपी के सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ काले झंडे लेकर उनके आवासों का घेराव किया जाएगा और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ बनाये गए कृषि कानूनों को वापिस लेने का आंदोलन अब रालोद चलायेगी। इसके बाद कार्यकर्ता कार्यालय परिसर से निकले तो पहल सेे ही बाहर सडक पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

इस दौरान हुई तीखी झडपों के बाद कार्यकर्ता सडक पर ही धरना देकर बैठ गए। पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार से मांग उठाई कि तत्काल ही तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए व किसान हित में एमएसपी कानून बनाकर पिछले डेढ़ माह से जारी किसान आंदोलन को सरकार खत्म करने का प्रयास करें। राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज जिस तरह से किसान पिछले डेढ़ माह से दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं, उनका साथ देने के लिए 13 जनवरी को दलबल के साथ दिल्ली कूच किया जाएगा और गांव-गांव राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंर्तगत कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे।


राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर चल रही महापंचायत के दौरान एडीएम फाइनेंस, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय आदि ने रालोद नेताओं को मनाने का प्रयास किया। लेकिन रालोद नेता नही माने। इस दौरान तीनों थानों की फोर्स और पीएससी, आरएएफ के लगभग सैकड़ों जवान रालोद कार्यालय पर जमे रहे !

बैठक और प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से कृष्णपाल चेयरमैन, ब्रजबीर सिंह, निरंजन सिंह, सकुल सहरावत, कुलदीप पहलवान, नितिंन बालियान, विकास बालियान, पंकज राठी, हर्ष राठी, अंकित सहरावत, गज्जू पठान, विदित मलिक, आदेश तोमर, अमित बालियान, विजय मलिक, सुधीर भारतीय आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।








Next Story
epmty
epmty
Top