रालोद नेता की कार फूंकने का मामला- खुलासा न होने पर उबाल

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला पंचायत सदस्य की घर के बाहर खड़ी कार को फूंकने और रालोद नेता को जान से मारने की धमकी देने के मामले का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा न किये जाने पर गुस्साए नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर इस प्रकरण को जल्द से जल्द खोलने की मांग की और कहा कि इस मामले के दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल के ज़िला पंचायत सदस्य चौधरी इरशाद जाट के आवास पर 2 दिन पहले मध्य रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर दरवाज़े खटखटाने के बाद दरवा़जा ना खोलने पर ज़िला पंचायत सदस्य की घर के बाहर खडी टाटा सफ़ारी कार में आग लगाई थी व फायरिंग करते हुऐ रालोद नेता को जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार को इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ऑफिस पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से मिला। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द खोलने की माँग की और दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिये कहा। रालोद के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भरोसा दिया कि इस प्रकरण को जल्द से जल्द खोलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, अल्पसंख्यक क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद मलिक, जिला पंचायत सदस्य इरशाद जाट, अंकित सहरावत आदि मौजूद रहे।