मेहनत का नतीजा- सैंकड़ों ने की समाजवादी पार्टी ज्वाइन

मेहनत का नतीजा- सैंकड़ों ने की समाजवादी पार्टी ज्वाइन

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों युवकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सलीम अंसारी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का नगर अध्यक्ष का मनोयन पत्र महानगर अध्यक्ष के द्वारा सौपा गया।

महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह रखा गया जिस का संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया। स्वागत समारोह में सैकड़ों युवकों ने महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में महानगर सचिव अमित शील के प्रयासों से सैकड़ों युवकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रीतियों व नीतियों से प्रभावित होकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार लाने की शपथ ग्रहण की।

महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि मैं आने वाले सभी सम्मानित युवा कार्यकर्ताओं का समाजवादी पार्टी में बहुत बहुत स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि आने वाले 2022 में आप लोग हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनाने का सपना साकार करेंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने इसके साथ-साथ सलीम अंसारी की पदोन्नति करते हुए प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से अल्संख्यक सभा समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष मनोनीत किया ह। उन्होंने कहा कि इनसे आशा की जाती है कि 15 दिन में मजबूत कार्यकारणी बनाकर सौंपेंगे।

महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट व जनार्दन विश्वकर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी फिर से एक बड़ा विकल्प बनकर उत्तर प्रदेश में उभर रही है। आज बड़ी संख्या में युवा वर्ग समाजवादी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी हर वर्ग के साथ-साथ युवा वर्ग की बहुत सोच रहे हैं इसलिए उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट में दस लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही है। किसी भी देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने में युवाओं का बड़ा सहयोग होता है। उन्होंने कहा कि आओ आज हम सब शपथ लें 2022 में यूथ आइकन अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का हम सब मिलकर सपना साकार करेंगे और उत्तर प्रदेश का विकास करेंगे।

महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दकी व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता की अगुवाई में जयंती प्रसाद, मनीष, डॉक्टर गुड्डू, देवेंद्र, सचिन, शिवकुमार, संदीप, सननी, विनय, विशाल, अनिकेत, छोटू, शक्ति, सोनू, नकुल, रामकुमार, विनय, दलजीत सिंह, विशाल, मोहमद अय्यूब, नूर सलीम, अमित कुमार, सोनू, विनोद, सुनी, पप्पू, लक्ष्मण, विशाल खेरवाल, राजा बिरला, विशाल मेहरा, सावन, अंकित, सत्यप्रकाश, बलबीर धींगान, राजकुमार बिरला, शक्ति बिरला, छत्रपाल आदि ने शपथ ग्रहण की है। इनके साथ-साथ कांग्रेस छोड़कर रोशन जमीर ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं इस मौके पर वरिष्ठ समाजवादी सलीम अंसारी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का नगर अध्यक्ष का मनोयन पत्र महानगर अध्यक्ष के द्वारा सौपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्नू कुरैशी सभासद, अनिरुद्ध बालियान, शशांक त्यागी, विजय बाटा, युवा सपा नेता अनस खान, नदीम राणा, सुरेश चंद, फराज अंसारी, शाहनजर, डॉक्टर उस्मान आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top