दाल मंडी से प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद

मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा प्रतिबंधित दवाई के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ड्रग्स टीम ने दाल मंडी स्थित एक जनरल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोक्सिन बरामद की। इसके अलावा जनरल स्टोर से कुछ ऐसी दवाएं भी बरामद की गई, जिसका लाईसैंस जनरल स्टोर मालिक के पास नहीं था। ड्रग्स इंस्पैक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में प्रतिबंधित दवाओं के खिलाफ 14 से 20 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि दाल मंडी में स्थित एक प्रोविजन स्टोर पर प्रतिबंधित ऑक्सीटोक्सिन की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के ड्रग्स इंस्पैक्टर लवकुश प्रसाद, सहारनपुर के ड्रग्स इंस्पैक्टर संदीप कुमार ने दाल मंडी में नत्थे खान वाली गली में स्थित जगदम्बा जनरल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने मौके से लगभग 15 हजार रुपये की प्रतिबंधित ऑक्सीटोक्सिन को बरामद किया। इसके अलावा जनरल स्टोर से कुछ ऐसी दवाएं भी बरामद की गई, जिन्हें बेचने का लाईसैंस जनरल स्टोर मालिक के पास नहीं था। टीम ने बरामद सभी सामग्री को सीज कर दिया है। वहीं आरोपी अनिल कुमार सिंघल पुत्र स्व. घसीटा मल निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी को हिरासत में ले लिया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी। जो सामग्री बरामद की गई है, उसके नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। यदि नमूने फेल हो जाते हैं तो काॅस्मेटिक एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी। पशुओं में दूध की मात्रा को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित ऑक्सीटोक्सिन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि गैर कानूनी है। इसकी बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
ड्रग्स इंस्पैक्टर लवकुश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा और जो भी प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करेगा, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।