क़ुरैशी समाज के उत्थान के लिए जुटे बिरादरी के ज़िम्मेदार
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया जमीयतुल क़ुरैश के जिला अध्यक्ष हाजी शमीम क़ुरैशी के आवास पर जमीयतुल कुरैश के आह्वान पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष यूसुफ़ कुरैशी एडवोकेट मुख्य अतिथि के रुप में पधारे। यहां क़ुरैशी बिरादरी के पूरे जिले से जिम्मेदार लोग मीटिंग में उपस्थित रहे। आज की इस मीटिंग का आयोजन समाज में फैली हुई बुराइयों को समाप्त करने व दहेज देने पर प्रतिबंध लगाने, शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने एंव व्यापार के संबंध में सरकार से अपनी मांग रखने जैसे गंभीर मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया तथा मीटिंग में यह तय किया गया कि आने वाले चुनाव में कुरैश समाज उसी पार्टी को वोट करेगा जो कुरैश बिरादरी के व्यापार को सरल बनाने में योगदान करेगी। वह प्रत्येक जनपद में आधुनिक सलाहकार हाउस का निर्माण कराएंगे। मीटिंग में यह भी तय किया गया कि भविष्य में पूरा समाज मिलकर शिक्षा के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ सुरक्षा और व्यापार की बढ़ोतरी के लिए भी सरकार से अपनी मांग रखेंगे। चार लाख करोड़ का व्यापार देने वाली क़ुरैशी बिरादरी आज खस्ताहाल के दौर से गुजर रही है। व्यापार समाप्त हो चुके हैं, आधुनिक स्लाटर का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिसको कराने के लिए सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए भी मीटिंग में विचार विमर्श किया गया तथा भविष्य में किस प्रकार से समाज की उन्नति हो इस पर बल दिया गया।
मीटिंग के उपरांत मीरापुर कस्बे से अनवर कुरैशी को नगर अध्यक्ष जमीयतुल कुरैश व खतौली से हाजी जावेद कुरेशी को जमीयतुल कुरैश का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से तारिक़ कुरैशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मुफ्ती जुल्फिकार, हाजी सलीम क़ुरैशी, हाजी शेर कुरैशी, अल्लू ठेकेदार खतौली, हाजी नवाब कुरैशी तावली, हाजी जाहिद कुरैशी, हाजी शकील क़ुरैशी, चौधरी शन्नू क़ुरैशी, अन्नू क़ुरैशी सभासद, अहमद अली क़ुरैशी सभासद, शमशाद कुरैशी, हाजी सलीम क़ुरैशी चमड़े वाले, हाजी फक्को क़ुरैशी, हाजी मुस्तकीम कुरैशी, खालिद कुरैशी, हाजी शमशु कुरैशी, हाजी भूरा क़ुरैशी हाजी वसीम क़ुरैशी, हैप्पी क़ुरैशी, सरफराज क़ुरैशी मीरापुर, सहित सैकड़ों कुरैशी बिरादरी से जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे। मीटिंग का संचालन मुजस्सिम एडवोकेट के द्वारा किया गया।