आफत में राहत- कोविड-19 के मामलों में आई कमी- स्वस्थ होने वाले भी बढे
मुजफ्फरनगर। जनपदवासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया। प्रशासन की ओर से जारी किए गए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मुताबिक आज संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखने को मिली है। कोरोना संक्रमण की वजह से आज किसी व्यक्ति को अपनी जिंदगी से हाथ नहीं धोना पड़ा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 575 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपनों के बीच लौटे हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमण के आंकडों ने जनपद वासियों को संतोष की सांस लेने का मौका दिया है। जारी किए गए कोरोना संक्रमण के मामलों के आंकड़ों के मुताबिक आज 260 लोग कराई गई कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से आज जनपद में कोई मौत भी नहीं हुई है। कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हुए 575 लोग स्वस्थ होकर अपनों के बीच लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया मंगलवार को बताया कि आज गांधी कॉलोनी से 15, साउथ सिविल लाइन से 20, रेनबो विहार से चार, आदर्श कॉलोनी से 11, नई मंड़ी भोपा रोड़ से 25, सदर बाजार से तीन, सुभाषनगर से दो, ब्रह्मपुरी से छः, मुस्तफा कॉलोनी से आठ, आनंदपुरी से दो, जानसठ रोड़ से छः, द्वारकापुरी से छः, कृष्णापुरी से पांच, मौहल्ला शानियाब से एक, तुलसी नगर से एक, गंगा विहार कॉलोनी से एक, देवपुरम से एक, लक्ष्मण विहार से एक, रामपुरी से एक, साकेत से चार, पंचशील कॉलोनी से एक, चांद सांसद से एक, विश्वकर्मा चैक से एक, सहावली से एक, वर्मा पार्क से एक, खालापार से एक, भरतिया कॉलोनी से नौ, सुमन विहार से एक, रामपुरम से तीन, इंद्रपस्थ कॉलोनी से एक, आर्यपुरी से एक, योगेंद्रपुरी से एक, प्रेमपुरी से एक, शांति नगर से दो, बझेड़ी से एक, केवलपुरी से तीन, जाट कॉलोनी से दो, खादरवाला से एक, गऊशाला नदी रोड़ से एक, शिक्षक कॉलोनी से दो, गांधी नगर से सात, मुजप्फरनगर से 12, मख्याली से एक, अंकित विहार से एक, नरा से एक, बामनहेड़ी से एक, खंजापुर से एक, पचैंड़ा से चार, आवास विकास से एक, आनंद हॉस्पिटल से एक, कूकड़ा से एक, एटूजेड़ से पांच, वहलना से दो, वजीराबाद से एक, देवबंद से एक, इंकमटैक्स ऑफिस से एक, सुरेंद्र नगर से एक, रई से एक, सूजड़ू से एक, प्रेमविहार से एक, बहादरपुर से एक, सूरजविहार से एक, मुजफ्फरनगर मेडिकल हॉस्टिल से एक, पुरकाजी से तीन, चरथावल से चार, बुढ़ाना से 11, मोरना से पांच, बघरा से तीन, खतौली से पांच, जानसठ से 20, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।