रिकॉर्ड 200 लोगों को लगा कोरोना का टीका
शाहपुर। नगर के मोहल्ला सैनियान स्थित श्रीमती रामवती धर्मशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के स्टाफ द्वारा श्री आदर्श रामलीला कमेटी के सौजन्य से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान में निर्धारित समय शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोविशील्ड वैक्सीनेशन अभियान में आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 45 वर्ष की आयु वर्ग के साथ-साथ इससे अधिक की उम्र के महिला एवं पुरुषों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।
स्थानीय रामवती धर्मशाला में सोमवार सुबह आयोजित टीकाकरण अभियान का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व नगर कार्यवाह नामित सभासद मणिकांत मित्तल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन कैम्प में रिकॉर्ड 200 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 45 आयु वर्ग प्लस के लोग शामिल रहे। प्रात 10 बजे प्रारंभ हुए शिविर में शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन चलता रहा।
शाम के समय शिविर का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश सैनी एवं श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक एवं व्यापारी नेता बालेश सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में यूनिसेफ के ब्लॉक मॉनिटर डॉक्टर मुजम्मिल खान ने निरीक्षण किया। जबकि आईओ रविंद्र सिंह की देखरेख में कोविड-19 टीम के गुड्डू मोनू एवं सरवन के साथ-साथ टीकाकरण अभियान की प्रमुख एएनएम सुदेश बाला मेडिकल कॉलेज देहरादून के फार्मेसिस्ट रिजवान अहमद आशाएं समा एवं प्रवीण ने टीकाकरण किया। आयोजन को सफल बनाने में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील मित्तल प्रबंधक बालेश सिंघल नीरज करणवाल गोल्डी रविंद्र सैनी अनिल बंसल मुकेश मित्तल राजकुमार कोरी उमेश सिंघल सभासद मनोज सैनी, विधायक प्रतिनिधि सचिन संगल, अनिल गोयल, मनोज अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, प्रमोद करणवाल, प्रमोद गगर्, गुड्डू सैनी, अंकित सिंघल, डॉ मुकेश त्यागी, शुभम बंसल, निशांत शमार्, नमन सिंघल, अनमोल सिंघल, हनु सिंघल, अक्षय अग्रवाल, अर्पित गोयल, रचित मित्तल, हर्षित जैन, नितिन मित्तल, अजय बंसल, गौरव करणवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। शिविर में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन कराया गया तथा मास्क वितरित किए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि श्रीमती रामवती धर्मशाला में आयोजित शिविर सफल रहा। कल आज सीएचसी पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 45 प्लस आयु वर्ग के लोग अधिक से अधिक संख्या में शाहपुर सीएचसी सहित ग्रामीण अंचलों में निर्धारित स्थान पर अपना वैक्सीनेशन कराएं ताकि वैश्विक महामारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन रात मेहनत कर रही है। शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की जांच प्रतिदिन की जा रही है तथा क्षेत्र में एक्टिव केस अब केवल नाम मात्र के रह गए हैं। जन सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने लोगों से अभी भी सतर्कता बरतने का आह्वान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने का आह्वान किया तथा कहा कि निकट भविष्य में भी स्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इस बाबत जागरूक करता रहेगा।