भारतीय योग संस्थान के क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी का हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर । मौहल्ला गंऊशाला मुजफ्फर नगर में भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में संचालित निःशुल्क योग साधना केंद्र स्थल पूजा क्लीनिक पर भारतीय योग संस्थान के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी का फूल मालाओ से स्वागत किया गया ।स्वागत समारोह की अध्यक्षता डॉ सोमपाल शर्मा ने की तथा संचालन भारतीय योग संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य व जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने किया।
सर्वप्रथम केंद्र प्रमुख यशपाल सिंह ने ओउम् ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना शुरू कराई और उन्होंने ताडासन,वृक्षासन,स्कन्ध चालन,घूटना चालन आदि क्रियाए कराई।इसके बाद जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने हाथों और पैरों के दर्द निवारण में सहायक पवनमुक्त क्रियाएँ कराई।क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी रघुवंशी ने कमर दर्द,गर्दन दर्द,डिस्क स्लिप आदि रोगों को दूर करने में सहायक क्रियाएँ कराई।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ने कहा कि संस्थान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसको ईमानदारी व मेहनत से निभाने का पूरा प्रयास करूंगा,जो योग साधना केंद्र लाॅकडाउन में कुछ शिथिल व निष्क्रिय हो गये है उनको पुनः सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए सम्बधित केंद्र प्रमुखो से मुलाकात करके केन्द्रो में साधक एवं साधिकाओं की संख्या बढ़ाने का भरसक प्रयास करूंगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ मिल सके।उन्होंने बताया कि योग का सीधा सीधा अर्थ है जोड़ना।योग सुखी जीवन जीने की कला है।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सोमपाल शर्मा ने कहा कि आज के दोर में योग एक सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति है ।नियमित योगाभ्यास करने से अनेक असाध्य रोगों को जड से समाप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ,केंद्र प्रमुख यशपाल सिंह,पंकज कुमार,पूर्व क्षेत्रीय प्रधान विशाल कुमार,राजेंद्र काम्बोज, मंजु ,अमृता शर्मा,कौशल,मिथलेश आदि साधक एवं साधिकाएं उपस्थित रहे ।प्रसाद वितरण व शान्ति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।