Watch Video~अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा,मुकदमा किया कायम

Watch Video~अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा,मुकदमा किया कायम

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर के थाना तितावी के ग्राम पीपलहेड़ा में बिना लाइसेंस के एक मकान में संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोर को जिला औषधि विभाग ने मुजफ्फरनगर पुलिस की सहायता से छापामार कर सील कर दिया है।

दरअसल लंबे समय से थाना तितावी के ग्राम पीपलहेड़ा में एक मकान के अंदर अवैध मेडिकल स्टोर संचालित की जा रहा था।दवाइयां बिना डॉक्टर की सलाह और बिना पर्चे के दी जा रही थी।



आज मुजफ्फरनगर औषधि विभाग के जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने ग्राम पीपलहेड़ा थाना तितावी में बगैर लाइसेंस के संचालन करते हुए मेडिकल स्टोर पर पुलिस के साथ छापामारी कर मौके पर दवाइयों की सूची बना कर पंचनामा तैयार कर अवैध मेडिकल स्टोर संचालक देवराज पुत्र ओमप्रकाश के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा कायम कराया ।

अवैध मेडिकल स्टोर से लगभग 50000 से अधिक की दवा की बरामद हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top