आबकारी विभाग की खादर में छापेमारी - हजारों लीटर तैयार लहन और कच्ची शराब की नष्ट

आबकारी विभाग की खादर में छापेमारी - हजारों लीटर तैयार लहन और कच्ची शराब की नष्ट

मुजफ्फरनगर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही जारी रखी हुई है।


जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश



इसी कड़ी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम जीरो ड्रग्स अभियान के तहत आज जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप ने मातहत टीम के साथ भोपा थाना इलाके के शुक्रताल के खादर क्षेत्र में दबिश देकर कार्यवाही करते हुए मौके से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है, साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं लगभग 1000 किलोग्राम तैयार लहन नष्ट किया है। दबिश के दौरान खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले शराब तस्कर आबकारी टीम को आता देख जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top