बीच सड़क लगाये ठुमके- सामने से आई कार- हो गया हादसा

बीच सड़क लगाये ठुमके- सामने से आई कार- हो गया हादसा

मुजफ्फरनगर। भारतीय संस्कृति में तेजी के साथ अपने पांव पसारती जा रही पाश्चात्य संस्कृति का घालमेल प्रकृति को भी रास नहीं आ रहा है। घर की चाहरदीवारी से निकलकर मंडप के भीतर तक पहुंची महिलाओं की नृत्य की शैली के अब सड़क पर पहुंचने से बहुत सारी दुश्वारियां खड़ी हो गई है। सडक पर हो रही बारात में चढत के दौरान कार के भीतर ठुमके लगा रही दुल्हन को देखने में व्यस्त बारातियों के बीच एक वाहन घुस गया। वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा गया है।



दरअसल सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियों तेजी के साथ वायरल हुआ। बारात का यह वीडियों मंगलवार की देर रात का बताया जा रहा। वीडियो के मुताबिक मंगलवार की देर रात सडक पर एक बारात की चढत हो रही थी। बंसत पंचमी यानि वीणा वादिनी और संगीत व विद्या की देवी मां सरस्वती के जन्मदिन के अवसर पर हो रही बारात की चढत में लोग खुशी में नृत्य कर रहे थे। सभी लोग शादी के जश्न में डूबे हुए थे। इसी दौरान सड़क पर चल रही कार के भीतर बैठी दुल्हननुमा एक महिला अपनी खुशी को काबू में नही रख सकी और वह भी अपनी नृत्य शैली को उजागर करते हुए कार के भीतर ही ठुमके लगाने के लिए खड़ी हो गई। दुल्हननुमा महिला को नृत्य करता हुआ देखकर बाराती भी उसके नृत्य का आनंद लेने और उसकी हौंसला अफजाई करने के लिए कार की खिड़कियों पर इधर-उधर लटक गए। जिससे सड़क पर कार का फैलाव अधिक हो गया और सडक की चौड़ाई कम हो गई। इधर कार के भीतर नृत्य करती महिला के साथ बाराती भी डांस करते हुए शादी के जश्न में डूबे हुए थे, उधर एक वाहन तेजी के साथ आया और वह बारात के बीच घुस गया। जिससे मौके पर भगदड मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी इलाके के बाईपास का बताया जा रहा हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top