बैंक कर्मचारी से लूट में शामिल आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

बैंक कर्मचारी से लूट में शामिल आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मचारी से हुई लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने रिमांड पर लेते हुए उनकी निशानदेही पर लूट की रकम में से बची धनराशि के अलावा दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।

जनपद की बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में बंधन बैंक द्वारा गांव में लोगों को दिए गए लोन की किस्त की उगाही कर वापस लौट रहे बैंककर्मी से बाइक सवार चार बदमाशों ने रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने 4 बदमाशों में से दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि पुलिस के दबाव से गांव उमरपुर निवासी दो बदमाश फुरकान पुत्र वादा और शाहबाज उर्फ राहुल पुत्र ताजू न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए थे।


बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया और पूछताछ के बाद उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह अपने सहयोगी कांस्टेबिलोें के साथ दोनों को गांव उमरपुर के जंगल में ले गए। जहां शाहबाज उर्फ राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने एक के खेत से लूट की रकम मे से बचे 14 सौ रुपए, एक तमंचा व एक कारतूस तथा फुरकान की निशानदेही पर 21 सौ रुपए, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। पुलिस ने इस बरामदगी के बाद दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top