पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर की वाहनों की जांच पडताल
मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस ने उत्तराखण्ड बार्डर की गंगनहर पटरी पर चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों की जांच पडताल की। संदिग्ध व्यक्तियोें से पूछताछ कर पुलिस ने मास्क लगाकर न चलने वाले लोगों की जमकर क्लास ली। पुलिस के चैकिंग अभियान से बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने वाले दो पहिया चालकों में हडकंप मचा रहा।
जनपद के भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर बुधवार को गंगनहर पटरी की उत्तराखंड सीमा पर चैकिंग अभियान चलाते हुए आते-जाते वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की। वाहन चैकिंग अभियान से सबसे अधिक परेशानी बिना हेलमेट और बिना कागजात दो पहियां वाहन लेकर चलने वाले लोगों को हुई। पुलिस ने ऐसे लोगों की क्लास लेते हुए उनके चालान भी किये।
आसपास के इलाके के जो लोग संपर्क मार्गो के जानकार थे, वे अपने वाहनों को संपर्क मार्गो से निकालकर ले गये। बाकी सभी को पुलिस की जांच पडताल का सामना करना पडा। पुलिस का सबसे ज्यादा ध्यान कोरोना महामारी के बीच बिना मास्क लगायें चलने वालों पर केंद्रीत रहा। पुलिस बिना मास्क लगायें दो पहिया वाहन चला रहे लोगों को जमकर हडकाया और कहा कि लापरवाही हमारे साथ दूसरों के जीवन को भी संकट में डाल देती है।