पुलिस ने किया 25 हजार का ईनामी बदमाश लंगड़ा

मुज़फ्फरनगर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा धरपकड़ अभियान के तहत मुज़फ्फरनगर की थाना नई मंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंडी पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाशो को लंगड़ा किया है।

दरअसल नई मंडी पुलिस द्वारा A 2 Z चौराहे पर रात्रि 10 बजे के आस पास चैकिंग की जा रही थी। तभी अचानक वहाँ से 2 लोग बगैर नंबर की स्प्लेंडर प्रो पर गुजर रहे थे। पुलिस ने बाइक सवार लोगो को रोकने का प्रयास किया और चैकिंग करनी चाही। मगर वह दोनों पुलिस के कहने पर भी नही रुके और दोनों बदमाशो ने बायपास की तरफ अपनी बाइक दौड़ा दी। दोनो ही बदमाशो की सूचना तुरन्त पुलिस कर्मियों ने फ्लैस कर दी। पुलिस ने दोनों बदमाशो का पीछा किया। राणा पब्लिक स्कूल के पास जाते ही बदमाशो की बाइक तेज गति होने कारण स्लीप हो गयीं। बाइक स्लीप होने के बाद बदमाशो ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनो तरफ से चली गोलियां चलने लगी और इश्तियाक उर्फ राजा को पुलिस की गोली लग गयी। अपने साथी बदमाश को गोली लगा देख दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बदमाश के चुंगल से 1 तमंचा, 1 बाइक, 1 खोखा बरामद किया हैं।

घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। नई मंडी इंस्पेक्टर क्राइम सुशील सैनी व नई मंडी सीओ हिमांशू गौरव मुठभेड़ स्थल पूर्ण जायजा लिया है। लंगड़े हुए बदमाश पर 25000 का ईनाम है। जिसका नगर कोतवाली से गैंग चार्ट खुला हुआ है। बताया जा रहा है कि इश्तियाक उर्फ राजा पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है। घायल हुए बदमाश इश्तियाक उर्फ राजा संधावली,थाना मंसूरपुर जनपद मुज़फ्फरनगर का रहने वाला है।
