पुलिस के चैकिंग अभियान से कचहरी में मचा हडकंप

मुजफ्फरनगर। एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस और एलआईयू की टीम ने डाॅग स्कवायड के साथ चैकिंग अभियान चलाकर कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की। पुलिस के चैकिंग अभियान से बेवजह घूमने वाले लोगो में हडकंप मचा रहा। इस दौरान कचहरी के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ कचहरी में खडे वाहनों की भी जांच पडताल की गई।

बुधवार को एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने पुलिस और एलआईयू की टीम व डाॅग स्कावयड को साथ लेकर कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग का सिलसिला न्यायालय परिसर से शुरू हुआ। पुलिस और एलआईयू की टीम ने डाॅग स्कवायड की मदद से सघनता के साथ न्यायालय परिसर की छानबीन की। कचहरी परिसर में प्रवेश करते हुए पुलिस ने रास्ते में संदिग्ध मिले लोगों की तलाशी लेते हुए उनके नाम पते ज्ञात किये और कचहरी में आने का कारण पूछा।
चैकिंग के दौरान बिना मास्क लगायेे मिले लोगों की जमकर क्लास ली गई। पुलिस ने बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को हडकाते हुए कहा कि बिना मास्क के लोग अपने साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे है। पुलिस ने कचहरी में खुली चाय पानी की दुकानों के अलावा फोटो स्टेट आदि की दुकानों की जांच पडताल की। इस दौरान कचहरी में खडे वाहनों की जांच पडताल करने के अलावा पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते हुए पूछताछ कर कचहरी में आने का कारण भी पूछा। बुधवार को चले चैकिंग अभियान से कचहरी में अकारण घूमकर या चाय पानी की दुकानों पर बैठकर अपना दिन व्यतित करने वाले लोगों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को ना छुए और ऐसे मामलों की तुरंत ही पुलिस को सूचना दे।