पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन

मुजफ्फरनगर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने 26 नवंबर को प्रस्तावित श्रमिक संगठनों की हडताल का समर्थन करते हुए आंदोलन में एसोसिएशन के पूर्ण सहयोग और उसमें सक्रिय भागीदारी की घोषणा की है।
बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एम.ए अलवी एवं जिला मंत्री महक सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के अलावा अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं केंद्रीय श्रम संगठनों का कर्मचारियों, शिक्षकों व श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर महाहडताल का आयोजन प्रस्तावित है।
श्रमिकों के राष्ट्रव्यापी इस आंदोलन के तहत 26 नवंबर बृहस्पतिवार को होने वाली हड़ताल, प्रदर्शन और विरोध सभाओं का उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति एवं कर्मचारियों से जुड़े महासंघो, परिसंघों व संघों ने समर्थन का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन भी श्रमिकों के राष्ट्र व्यापी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए इसमें पूर्ण सहयोग देकर अपनी सक्रिय भागीदारी करेगी।
रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर