भ्रष्टाचार पर वार-पटवारी ले रहा था रिश्वत-कर दिया सस्पेंड
मुजफ्फरनगर। काम करने की एवज में सरकार से तनख्वाह पाने के बावजूद किसान से काम के बदले रिश्वत वसूल रहा पटवारी कार्यवाही की लपेट में आ गया है। किसान से रिश्वत के रूप में रुपए लिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी सदर ने तत्काल प्रभाव से रिश्वतखोर पटवारी को सस्पेंड करते हुए इस संबंध में निलंबन आदेश भी जारी कर दिया है। रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने के बाद भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल जनपद के सदन तहसील क्षेत्र के गांव दधेडू कलां में लोकेश कुमार को प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय पटवारी नियुक्त किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी किसानों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें विभिन्न दस्तावेज उपलब्ध कराने की है। बताया जा रहा है कि गांव दधेडू कलां का किसान किसी काम के सिलसिले में पटवारी लोकेश के पास गया। जिसकी एवज में पटवारी ने किसान से रुपए मांगे। किसान ने रिश्वतखोर पटवारी का बंदोबस्त करने का निर्णय लिया। जिसके चलते उसने किसी तरह से रिश्वत ले रहे लेखपाल की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वतखोर पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होते ही हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार को इस मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी। उप जिलाधिकारी सदर ने मामले की जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार के इस मामले में रिश्वतखोर पटवारी को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया। निलंबन पत्र के मुताबिक निलंबन काल की अवधि में रिश्वतखोर पटवारी लोकेश कुमार को रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तहसील सदर से संबद्ध किया गया है। रिश्वतखोर पटवारी के खिलाफ प्रशासन की ओर से की गई इस कड़ी कार्यवाही के बाद भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।