भाजपा विधायक के घर के बाहर लिटाते ही अस्पताल में मिला मरीजों को बेड
मुजफ्फरनगर। जनपद में चारों तरफ अपने पांव पसार चुका कोरोना वायरस का संक्रमण व्यवस्थाओं के साथ अब लोगों पर भी भारी पड़ने लगा है। अस्पतालों के बाहर मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी है तो श्मशान घाट में भी अंतिम क्रिया कर्म के लिए जल्दी नंबर नहीं आ रहा। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कोरोना मरीजों को जब अस्पताल में जगह नहीं मिली तो परिवारजनों ने भाजपा विधायक के आवास पर ही अपने मरीजों को ले जाकर लिटा दिया। बाद में विधायक के प्रयासों से एक मरीज को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में जगह मिल गई। जबकि 2 मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया।
दरअसल बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव शोरम निवासी कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर बीमार हो गए। परिजनों द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद भी मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिला। ऐसे हालातों के बीच परिजन एक बुजुर्ग महिला को लेकर गांव से सीधे जिला मुख्यालय पर जाट कॉलोनी स्थित बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के आवास पर पहुंच गए और महिला को घर के आंगन में लिटा दिया। इसी तरह देखते देखते 5-6 कोरोना संक्रमित मरीज विधायक के आवास पर पहुंच गए। जिससे विधायक आवास किसी चिकित्सक के क्लीनिक में तब्दील हुआ दिखाई दिया। मरीजों के आने की जानकारी मिलने पर विधायक उमेश मलिक अपने मकान के फर्स्ट फ्लोर से इन लोगों को नीचे समझाते रहे। लेकिन जब लोग अपने मरीजों को वहां से ले जाने को तैयार नहीं हुए तो विधायक मास्क आदि पहनकर नीचे उतरे और लोगों के बीच में आए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के पास फोन करते हुए संपर्क किया। जिसके बाद गांव सोरम से आई बुजुर्ग महिला की हालत अत्यधिक खराब थी। उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल में भिजवाया गया। जबकि 2 मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया।