आंशिक लॉकडाउन- पुलिस सड़क पर- सख्ती से पूछताछ-सड़कों पर सन्नाटा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर आंशिक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चला रही है और आते जाते लोगों से कोरोना संक्रमण काल में घर से बाहर निकलने का कारण पूछते हुए चालानी कार्यवाही कर रही है।
बुधवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आंशिक लॉकडाउन का पालन कराया गया। इस दौरान सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस ने आंशिक लॉकडाउन में दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार होकर घर से बाहर निकले लोगों को रोककर उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ की और कोरोना काल में जीवन को दांव पर लगाते हुए घर से बाहर निकलने का कारण पूछा गया। इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए उन्हें हिदायत दी गई कि बिना आपातकाल के घर से बाहर नहीं निकले।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बिना वजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने बताया कि सुरक्षा का प्रयास ही कोरोना बचाव का रास्ता है। इसलिए जरूरी है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर में ही रहे और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। इस दौरान पुलिस द्वारा लापरवाह हुए लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। पुलिस ने सड़कों पर गश्त करते हुए इधर-उधर घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाते हुए बुरी तरह से लताड़ा। पुलिस की लताड़ से सड़कों पर घूम रहे लोग थोड़ी ही देर में अपने घरों में घुस गए। जिसके चलते सड़क पर एकाएक सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई देने लगा। गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के 600 से अधिक एक्टिव केस होने की वजह से अभी तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। जिसके चलते लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की मनाही की गई है। इसके बावजूद भी लोग बिना काम के भी घर से बाहर निकल कर कोरोना को अपने घर आमंत्रण का न्योता देते हुए फिर रहे हैं। लोगों की इस लापरवाही की वजह से पुलिस की परेशानियां बढ़ रही हैं।