पेपर मिल में लगी आग- मची भगदड़- दमकल गाड़ियां मौके पर

पेपर मिल में लगी आग- मची भगदड़- दमकल गाड़ियां मौके पर

मुजफ्फरनगर। सूरज की तपिश बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। पेपर मिल में किन्ही कारणों से लगी आग से अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने धूं-धूं करके जलती आग पर पानी बरसाकर उसे काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद पेपर मिल में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

जिला मुख्यालय के भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल में बुधवार की दोपहर किन्ही कारणों से आग लग गई। छोटी सी चिंगारी ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। पेपर मिल में रखी रददी में लगी आग धूं-धूं करके विकराल रूप धारण करती गई। थोड़ी ही देर में अंबर काले धुंए से पट गया। पेपर मिल प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही दमकलकर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाना शुरू किया। लेकिन आग विकराल रूप धारण करती रही। आग के विकराल रूप से निराश ना होकर दमकलकर्मी भी अपने प्रयासों में जुटे रहे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जब तक आग बुझी उस समय तक पेपर मिल परिसर में अफरा-तफरी मची रही। गौरतलब है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेपर मीलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो जाती हैं। कई बार पेपर मिलों में काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही भयावह अग्निकांड जैसे मामलों को अंजाम दे देते हैं।

आमतौर पर मजदूर काम करते-करते शरीर में आई सुस्ती को दूर करने के लिए बीड़ी सिगरेट का सहारा ले लेते हैं। इस दौरान फेंकी गई माचिस की तिल्ली या पीने के बाद में फैेंकी गई बीड़ी सिगरेट कागजों में छोटी सी चिंगारी पडकर विकराल रूप धारण कर लेती है।

Next Story
epmty
epmty
Top