पंचायत चुनाव- शांति के साथ चल रहा है मतदान-मतदाताओं में भारी उत्साह

पंचायत चुनाव- शांति के साथ चल रहा है मतदान-मतदाताओं में भारी उत्साह

मुजफ्फरनगर। जनपद भर के सभी मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांति के साथ चल रहा है। लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाता उत्साह के साथ शामिल होकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं।

जनपद के सभी मतदान केंद्रों के पोलिंग बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। सोमवार की सवेरे 7.00 बजे शुरू हुआ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान अभी तक शांति के साथ चल रहा है। सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है। अनेक स्थानों पर पोलिंग बूथों पर इक्का-दुक्का ही मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। मुस्लिम मतदाताओं में भी लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने के लिए सभी जगह भारी उत्साह दिखाई दिया है। पवित्र रमजान माह के चलते रोजा रख रहे मतदाता भी लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति के देने के लिये अपने मताधिकार के प्रति लोग इतने सजग हैं कि उन्हें धूप का भी एहसास नहीं हो रहा है।

रोजेदार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। खतौली, शाहपुर, जानसठ, मोरना, सदर, बुढ़ाना, तितावी, पुरकाजी आदि सभी ब्लाक क्षेत्रों में अभी तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चलने की खबर है। सभी मतदान केंद्रों के बाहर और भीतर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में बाजार बंद होने से सड़कें सुनसान पड़ी हुई है। सड़कों पर केवल मतदाताओं की पदचाप के अलावा एक आध वाहन की गड़गड़ाहट सुनाई दे जाती है। उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान का असर दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिखाई दे रहा है। जहां वाहनों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले आधी से भी कम है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी सड़कों से नदारद सी दिखाई दी हैं। मतदाताओं के उत्साह को इसी बात से जाना जा सकता है कि अनेक लोग काफी लंबी दूरी पैदल ही तय करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं।














Next Story
epmty
epmty
Top