पंचायत चुनाव का चढ़ा खुमार-नामांकन से पहले नियम तार तार

पंचायत चुनाव का चढ़ा खुमार-नामांकन से पहले नियम तार तार

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तहत चालान फीस जमा कराने के लिए उतरे उम्मीदवारों की भीड़ ने तमाम नियम तार-तार कर दिए। भारतीय स्टेट बैंक के बाहर उमडी भीड़ को कोरोना संक्रमण का जरा सा भी डर या भय नहीं दिखाई दिया। भीड़ में शामिल हुए ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही थे। दो गज दूरी के पालन को तो उम्मीदवार अपने घर की खूंटी पर ही लटकाकर आए थे।

चालान जमा कराने को उमडी भारी भीड़ और घोर लापरवाही के यह हालात उसी स्थिति में है जब बीते दिन ही लगभग आधा सैकड़ों लोग जिले में संक्रमित पाए गए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए शनिवार से नामांकन फीस जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसके तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन की राशि जमा कराने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की रेलवे रोड स्थित शाखा पर चालान शुल्क जमा कराने के लिए उमड़ पड़े।


हालांकि प्रशासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद पहले दिन इन नियमों की उम्मीदवारों ने धज्जियां उड़ा कर रख दी। चालान फीस जमा करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ बैंक के बाहर खुलने से पहले ही जमा होनी शुरू हो गई थी। प्रत्याशियों पर पंचायत चुनाव का ऐसा खुमार चढ़ा हुआ है कि कोरोना संक्रमण का डर भी उन्हे 2 गज की दूरी बनाने को विवश नहीं कर सका है। चालान फीस जमा कराने के लिए आए ज्यादातर उम्मीदवार अपने मास्क को घर की खूंटी पर ही लटका कर आए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top