पंचायत चुनाव- गांवों में पहुंची डीएम- बोली कोई डराये तो हमें बताएं

मुजफ्फरनगर। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गतिविधियां पूरी तरह से जोर पकड़ चुकी है। जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी जहां एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं डीएम और एसएसपी पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध होकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के कई गांवों में पहुंचे और पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ग्रामीणों के साथ आयोजित की गई बैठक में पूछा कि क्या गांव में अवैध शराब आ रही है। तो ग्रामवासियों ने तपाक से कहा नहीं नहीं यहां कुछ नहीं आ रहा है। जिलाधिकारी ने पूछा कि आगे शराब आएगी तो क्या सूचना दोगे? ग्रामीण बोले बिल्कुल देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि क्या गांव में किसी झगड़े की संभावना है। ग्रामवासियों ने झगड़े की संभावना से इंकार कर दिया।

जिलाधिकारी ने पूछा कि आरक्षण के लिहाज से यह सीट महिलाओं के लिये आरक्षित है। यहां महिलाओं को आने जाने में कोई परेशानी तो नहीं है। महिला उम्मीदवारों ने जवाब दिया। जी नहीं कोई परेशानी नहीं है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएससी अभिषेक यादव ने कहा कि प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी को भी नियम विरुद्ध काम कर नहीं करने दिया जाएगा। जो लोग प्रलोभन देकर पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों की जानकारी ग्रामीण प्रशासन को दे। तुरंत ही ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी का अधिकार है। निष्पक्षता के साथ निर्भीक होकर सभी ग्रामीण अपने मताधिकार का प्रयोग करें।