पंचायत चुनाव- एक वोट के चक्कर में चली गई युवक की जान

पंचायत चुनाव- एक वोट के चक्कर में चली गई युवक की जान

खतौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए गांव आ रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद में सोमवार को द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है। सभी ब्लाक क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। खतौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बाहपुर में भी सोमवार को मतदान प्रक्रिया चल रही है। गांव का ही रहने वाला 22 वर्षीय अनिल पुत्र सुरेश पाल दौराला थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर मजदूरी का काम करता है। उसकी मां गांव सिवाया गई हुई थी। गांव में प्रधान पद का चुनाव लड रहे उम्मीदवार ने एक मत की अहमियत को देखते हुए अनिल पर अपनी को गांव में लाकर मतदान कराने का दबाव बनाया। जिसके चलते अनिल गांव में हो रहे मतदान में शामिल होने के लिए वह अपनी मां मीरा देवी को लेने के लिए बाइक पर सवार होकर ग्राम सिवाया जा रहा था। जैसे ही अनिल टोल प्लाजा के समीप पहुंचा वैसे ही तेज रफ्तार से आए वाहन ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

वाहन की टक्कर लगते ही अनिल बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। टोल कर्मियों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए अनिल को उपचार के लिए मोदीपुरम स्थित ग्लोबल अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल की मौत की खबर जब गांव में पहुंची तो परिजनों में बुरी तरह से हाहाकार मच गया। आनन-फानन में परिजन मोदीपुरम पहुंचे। इसी बीच पुलिस भी मामले की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए वाहन को पुलिस ने दबोच लिया है।






Next Story
epmty
epmty
Top